सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मजदूरों एवं बच्चों के साथ मनाई

0
1168

चण्डीगढ़

23 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

आजाद हिन्द फौज के संस्थापक अमर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मजदूर बस्ती कॉलोनी नंबर 4 में कांग्रेस महामंत्री शशिशंकर तिवारी की अगुवाई में मजदूरों एवं बच्चों के साथ मनाई गई एवं लड्डू बांटे गए। तिवारी ने कहा कि जो आज देश की आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को युवा वर्ग भूलता जा रहा है यह बड़ी चिंता का विषय है।तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग फ़िल्मी हीरो हीरोइन व बिना मतलब की चीजों को याद रखते हैं लेकिन जिन असली हीरो-हीरोइन के कारण देश आजाद हुआ है उनको भूलते जा रहे हैं। तिवारी ने भारत सरकार के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता समाज के बुद्धिजीवी वर्गों से भी निवेदन किया कि बच्चों को वीर जवानों के विषय में जानकारी दिया जाए नहीं तो आने वाला समय चिंता का विषय बन जाएगा। इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से उपस्थित बबली मिश्रा, अरुण सिंह, शशिकांत, उमेश कुमार यादव, संटू गुप्ता, सौरव यादव, आरती शुक्ला, काका व बच्चे लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.