चंडीगढ़

3 अगस्त 2020

दिव्या आजाद 

वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के सहयोग से चंडीगढ़ युवा दल ने गाँव बुड़ैल व सेक्टर 45  में जागरूकता अभियान का आयोजन किया और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने गाँव बुड़ैल व सेक्टर 45 में कैंपेन कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम की दिशा में जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों से अफवाहों से बचने की अपील की गई।
ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल राजीव ने कहा गया कि बिना आधिकारिक पुष्टि के किसी भी प्रकार के डरावने, झूठे व भ्रामक वाट्सएप मैसेज या फॉरवर्ड को आगे ना भेजें। शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द शांति-व्यवस्था एवं अमन-चैन कायम रखने में चंडीगढ़ प्रशासन का सहयोग करें शारीरिक दूरी का पालन करें  सब्जी खरीदते वक्त, दुकानों में या अन्य स्थानों पर भीड़ न लगाए और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने के लिए अनिवार्य रूप से अपने घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर बाहर निकलते वक्त चेहरे को ढंककर निकलने के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर युवा नेता परिक्षित राणा, चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीय, संजयोक सुनील यादव, विकास  शर्मा,बलकार सिंह विक्टर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.