चण्डीगढ़
19 जनवरी 2021
दिव्या आज़ाद
समाज सेविका ममता डोगरा ने अपने सुपुत्र आकर्ष डोगरा का जन्मदिन डड्डूमाजरा के पास स्थित शाहपुर कॉलोनी की झुग्गियों में कपड़े व बिस्कुट वितरित करते हुए मनाया। उन्होंने कहा उनके सुपुत्र का पांचवा जन्म दिवस करोना वैश्विक महामारी के दौरान बहुत ही साधारण तरीके से जन्मदिन मनाया। साथ ही कहा उनके सुपुत्र को शुरू से ही समाज सेवा करने का शौक है। उसी के कहने पर ही उन्होंने दोस्तों को साथ पार्टी ठुकरा कर झुग्गियों में जन्मदिन मनाया। वहां पर मौजूद सभी बच्चों से लेकर बड़ों तक सब ने आकर्ष डोगरा को अपना आशीर्वाद दिया एवं लंबी उम्र की कामना की।