सीटीयू के चुनाव में शेर पैनल ने 576 वोटों से जीत हासिल की

0
857

चण्डीगढ़

17 जून 2022

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में एक टर्म के बाद इस बार फिर से शेर पार्टी ने जोरदार वापसी की है। तीन वर्षों से लगातार जीत हासिल करती आ रही शेर पार्टी को पिछले वर्ष इंजन पार्टी से हार का सामना करना पड़ा था परन्तु इस बार इंजन पार्टी मतदाताओं का समर्थन हासिल नहीं कर सकी और चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (सांझा मोर्चा) के बैनर तले शेर पार्टी ने 576 वोटों से जीत प्राप्त की जबकि रेल इंजन को 551 वोट मिले। चुनाव अधिकारी मलकियत सिंह पपनेजा व उनकी टीम की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए।

उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि शेर पैनल की ओर से जसवंत सिंह जस्सा ने प्रधान, गुलाब सिंह ने उपप्रधान, सतिंदर सिंह ने महासचिव और गुरप्रीत सिंह ने खजांची पद पर जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद जस्सा प्रधान ने कहा कि सीटीयू  के निजीकरण और किलोमीटर स्कीम में प्राईवेट बसें लेने का विरोध किया जाएगा। खाली पड़ी रैगुलर पोस्टों को भरने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफसरशाही सीटीयू  का निजीकरण करके और आउटसोर्स की तलवार कर्मचारियों पर लटका कर ठेकेदारी सिस्टम को बढावा दे रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि सीटीयू की 417 बसों का मंजुर शुदा फ्लीट जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि किलोमीटर स्कीम में खरीदी जा रही प्राईवेट बसों को बंद करके सरकारी बसों की खरीद की जाए व सीटीयू में खाली पड़ी सभी कैटागिरी की रैगुलर पोस्टें जल्द भरी जाएं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.