शास्त्री मार्किट एकता एसोसिएशन का चुनाव 8 को : मुकाबला नागपाल व गोयल में

0
1432
World Wisdom News

चण्डीगढ़

6 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

से. 22 स्थित शास्त्री मार्किट एकता एसोसिएशन के प्रधान पद का चुनाव 8 सितम्बर को होने जा रहा हैं। इस द्विवार्षिक चुनाव में मुकाबला संस्था के निवर्तमान प्रधान जसविंदर नागपाल उर्फ़ लाटी व मुकेश गोयल में होने जा रहा है। एसोसिएशन की 9 सदस्यीय कमेटी की देखरेख में संस्था से जुड़े 316 सदस्य मतदान करेंगे। नतीजा उसी दिन देर शाम को घोषित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY