लाॅकडाउन के दौरान जनता की आर्थिक समस्याओं के बारे में एडवाइजर को पत्र लिखा

0
1410

चण्डीगढ़

18 मई 2021

दिव्या आज़ाद

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बापूधाम, से. 26 के अध्यक्ष कृष्ण लाल व महासचिव मनसा राम ने चण्डीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार को पत्र लिख कर लाॅकडाउन के दौरान आम जनता की आर्थिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया है। उन्होंने लिखा है कि आपने मकान मालिकों से स्वागतयोग्य अपील की है कि लाॅकडाउन के दौरान किरायदारों से किराया आधा वसूला जाए।कृष्ण लाल ने कहा कि इसी तर्ज पर प्रशासन भी अपने तौर पर पानी, बिजली के बिल, बच्चों की फीस, मकानों के किराये भी माफ़ करे क्योंकि काम-धंधा न होने के कारण लोग ख़राब आर्थिक स्थिति का शिकार हो रहे हैं।


उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं‌ की दुकानों को खोलने की परिमशन दे रखी है, उसी प्रकार कॉलोनियों में कपड़ों, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक, बरतन, छोटे रेहड़ी-फड़ी वाले जैसे समोसे, बर्गर, नूडल, छोले-भठूरे, गोलगप्पे, स्कूटर-मैकेनिक, साइिकल रिपेयरिंग करने वालों को भी इसी तरह काम करने की अनुमति दी जाए क्योंकि यह लोग बिना कमाई के बुरी तरह से प्रभावित हो रहें हैं। ये लोग रोज कमाते हैं, तभी रोज खाते है। उन्होंने सलाहकार से इस ओर सहानभूित पूर्वक विचार करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.