किन्नरों ने पहली बार मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
1906

चण्डीगढ़

16 अगस्त 2018

दिव्या आज़ाद

मंगलमुखी ट्रांसजेन्डर वेल्फेयर सोसाईटी मनीमाजरा स्थित किन्नर डेरा की तरफ से डेरा प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फेहराया गया। यह किन्नरों द्वारा किया गया अपने आप मे पहला समारोह था। किन्नर प्रमुख काजल मंगलमुखी, उनकी गुरु नीलम महंत और उनका शिष्य धनंजय चौहान मंगलमुखी और सभी शिष्यों सिमरन प्रीत , माही, प्रीत, ओशिन ने मिल कर यह राष्ट्रीय पर्व अपने किन्नर साथियों पिंकी महंत, सोनाक्षी महंत, गुड्डी महंत और सब्बो महंत के साथ धूमधाम से मनाया। इनके अलावा एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा, विपिन, सुशील जैन और समस्या-समाधान टीम के राज पांडे, शुक्ला   आदि भी समारोह मे शामिल हुए। इस मौके पर देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम मिठाइयां भी वितरित की गयीं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.