बैंक कालोनी की समस्याएं जल्द हल करवाने की मांग

0
1829

चंडीगढ़

4 दिसंबर 2017

दिव्या आज़ाद

रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन बैंक कालोनी, मनीमाजरा केप्रधान रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमेंकालोनी की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन केसलाहकार व प्रवक्ता राजकुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया किबैंक कालोनी की सबसे बड़ी समस्या सीवरेज की है जो काफी लंबेअर्से से खराब हालत में है जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलका सामना करना पड़ता है। कालोनी में पीने के पानी की भी बहुतसमस्या है। यहां पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है और कईजगह गंदा पानी भी आ रहा है। पीने के पानी के लिए जो ट्यूबवैललगाया गया है वह भी पर्याप्त सप्लाई में असमर्थ है। इसके अलावायहां सफाई व्यवस्था भी बेहद खस्ता है। जगह जगह गलियों में कूड़ाकरकट के ढेर लगे हुए हैं।  यहां से किशनगढ़ की तरफ जाने वालेसडक़ पर रेलवे फाटक के पास कुछ लोग टायर व बिजली की तारेंआदि जलाते हैं जिससे गंदा धुआं उठता है और स्थानीय लोगों कास्वास्थ्य व पर्यावरण को प्रभावित करता है। कालोनी में जगह जगहनशेड़ी व असमाजिक तत्व घूमते हैं यहां पुलिस की गश्त भी नहींहोती। आवारा लडक़े तेज स्पीड से मोटरसाइकिल चलाते हैं व स्पीडब्रेकर न होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकेअलावा शिवालिक पार्क के पास बस स्टाप पर शेड न होने की वजहसे धूप व बारिश में लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ताहै। साथ यही यहां आवारा कुत्तों की भी भरमार हो गई है।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासन व निगम अधिकारियों सेजल्द इन समस्याओं की ओर ध्यान देने व सुलझाने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.