चण्डीगढ़

18 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

हिमाचल महासभा का प्रतिनिधिमंडल संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार की अगुआई में महापौर रविकांत शर्मा से मिला जो कि स्वयं भी हिमाचल प्रदेश से ही तालुक रखते हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने महापौर को चण्डीगढ़ के प्रशासक के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में रह रहे हिमाचलियों के लिए हिमाचल भवन की मांग की गई। डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि चण्डीगढ़ में लगभग दो लाख हिमाचली रहते हैं तथा हिमाचल महासभा, जो कि पिछले तीन दशकों से प्रदेश के यहां बेस हुए लोगों के कल्याणार्थ कार्यरत है, के साथ लगभग पांच हजार हिमाचली परिवार जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में अन्य व दूर स्थित प्रदेशों व समुदायों को भी भवन मिले हुए हैं परन्तु हिमाचली इससे वंचित हैं, हालाँकि हिमाचल प्रदेश चण्डीगढ़ के पास ही स्थित है। डॉ. शर्मा ने बताया कि संस्था की मासिक बैठक भी से. 23 स्थित मुनि जी के मंदिर में करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि महापौर शहर का प्रथम नागरिक होता है इसलिए उन्हें हिमाचल प्रदेश से जुड़े होने के कारण प्रशासक के समक्ष हिमाचल भवन की मांग पुरजोर तरीके से उठानी चाहिए। डॉ. शर्मा ने ये भी जोड़ा कि जब तक उक्त मांग पूरी नहीं होती तब तक किसी कम्युनिटी सेंटर अथवा किसी अन्य स्थान पर संस्था को अपनी गतिविधियां संचालित करने की इजाजत दी जाए।  

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.