बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा गरीब लोगों को मुहैया करवाया जा रहा राशन

0
1375
चंडीगढ़
26 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
श्री बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाऊंडेशन के सहयोग से बीजेपी टैनामेंट प्रकोष्ठ के कन्वीनर दीपक शर्मा के द्वारा टैंनामेंट कालोनी सेक्टर 32सी के 45 जरूरतमंद परिवारो को राशन की कीट उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर विशेष पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर व पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों और ओबीसी मोर्चा जिला नंबर 3 के  प्रधान  राज यदुवंशी व उप महासचिव नयन ढिंगरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
टैनामेंट प्रकोष्ठ के कन्वीनर दीपक शर्मा ने बताया कि सेक्टर 32सी के कुछ परिवारों को कनक ना मिलने के कारण उनको खाने की समस्या आ रही थी। जब इस समस्या को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी के सामने रखा। तो श्री संजय टंडन जी की तरफ से इसका तुरंत समाधान करके जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की कीट का प्रबंधक करवाया गया। जरूरतमंद परिवारों को राशन कीट का वितरण एरिया पार्षद  गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, राज यदुवंशी नयन ढींगरा के हाथों से  वितरण कराया गया। सेक्टर 32सी के परिवारों ने पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन जी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY