चण्डीगढ़
23 मार्च 2023
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 29 स्थित सेवा भारती सेवा भारती द्वारा सेवा धाम परिसर में अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीदी दिवस पर उनके चित्रों के समक्ष श्रद्धा सुमन भेंट किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षार्थियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट किए तथा सेवा भारती की उपाध्यक्ष सुनीता भट्ट ने शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा भारती द्वारा संचालित सभी केंद्रों पर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। बच्चों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के वेश धारण किए तथा केंद्र प्रमुख द्वारा शिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों को शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सेवा भारती के कोषाध्यक्ष अमरचंद भारद्वाज, कंप्यूटर शिक्षक निर्मल यादव, दिनेश शर्मा, तनु व भारती उपस्थित रहे।