निर्मल डेरा मनीमाजरा में ‘सालाना बरसी’ को लेकर तीन दिवसीय संत समागम संपन्न

0
408

चंडीगढ़

2 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद


चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित’ निर्मल डेरा’ समाधि गेट में जारी तीन दिवसीय संत समागम संपन हो गया। डेरा के महंत बलदेव सिंह ने बताया कि श्री 108 महंत जवाहर सिंह जी, श्री 108 महंत देवा सिंह जी, श्री 108 महंत गणेशा सिंह जी, श्री 108 महंत राम सिंह, श्री 108 जय सिंह जी और श्री 108 संत गुरदयाल सिंह जी की याद में मनाई जाने वाली ‘सालाना बरसी’ को लेकर आयोजित किये जा रहे संत सम्मेलन की समापित के अवसर पर डेरे में श्री अखंड पाठ के भोग डाले गए।

समागम की समापित वाले दिन महंत दर्शन लाल जी और महंत गुरचरण दास जी, महंत चमन सिंह जी, निहंग बाबा अवतार सिंह जी, निहंग बाबा गुरदीप सिंह जी, निहंग बाबा गुरमन्त्र सिंह जी और संत बाबा धर्म सिंह जी विशेष तौर पर हाज़र हुए। इसके इलावा भरी संख्या में ट्राइसिटी चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु इस संत समागम में हिस्सा लेने पहुंचे। संत समागम के दौरान दौरान डेरे में संगत के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन भी किया गया। संत सम्मेलन के अंतिम दिन श्री अखंड पाठ के भोग के बाद ज्ञानी इंद्रजीत सिंह (रकबे वाले), ज्ञानी हरसिमरन सिंह (अम्बाला वाले) और ज्ञानी गुरप्रीत सिंह (मोहाली) वाले तथा निर्मल भेख के अन्य साधु संत संगत को कथा और कीर्तन के साथ जोड़ा। डेरे के महंत बलदेव सिंह ने बताया कि संत सम्मेलन के दौरान लंगर भी लगाए गए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.