चण्डीगढ़
26 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार होली मिलन समारोह 17 मार्च दिन रविवार को सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रैजूएट गवर्नमेंट कॉलेज में होगा। इस बार की होली शहीदों को समर्पित होगी। इस बार सिर्फ़ देश भक्ति गाने ही बजेंगे और छोटे बच्चे उस गाने पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
संस्था के प्रधान डी के सिंह ने बताया कि शहीदों को पहले दो मिनट की श्रद्धांजलि दी जायेगी और उसके बाद देशभक्ति गाने बजेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के सभी राजनितिक पार्टियों से जुड़ें नेताओं और प्रशासन व निगम के सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव रमाकांत राय व संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता आदि भी मौजूद थे ।