किसान आंदोलन के समर्थन में प्रार्थना सभा कर स्कालरशिप का किया ऐलान चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी ने

0
1064

चंडीगढ़

24 दिसंबर 2020

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी (एनडीए के एंट्रेन्स एग्जाम की तैयारी के लिए उत्तर भारत का सबसे बड़ा संस्थान) अपना आठवां वार्षिक  एंट्रेंस एग्जाम 26 जनवरी 2021को आयोजित करेगा। संस्थान के पूर्व कर्नल उरविंदर  ने स्कालरशिप की विस्तृत जानकारी दी।
वॉर विडोस के वार्ड –  ट्यूशन फी सौ परसेंट फौजियों  के वार्ड –  ट्यूशन फी पचास  परसेंट सिंगल पैरेंट   के वार्ड –  ट्यूशन फी पचास  परसेंट मेधावी ई डब्लू एस  के वार्ड –  ट्यूशन फी पचास  परसेंट ऑर्फन्स   के वार्ड –  ट्यूशन फी सौ   परसेंट बाल निकेतन  के वार्ड –  ट्यूशन फी सौ   परसेंट मैट्रिक में ९० प्रतिशत स्कोर वाले – ट्यूशन फी सौ   परसेंटमैट्रिक में 80 प्रतिशत स्कोर वाले – ट्यूशन फी 50 परसेंट मेरिटोरियस बी पी एल वार्डस – ट्यूशन फी 50  परसेंट इस एंट्रेंस एग्जाम में दसवीं कक्षा में अपीयर हो रहे सभी छात्र भाग ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ  मोबाइल नंबर 9815 545351 पर मिस कॉल करनी होगी या फिर www.missionnda.com पर भी रेजिस्टर कर सकते हैं। इस एंट्रेंस एग्जाम में  दसवीं कक्षा का मैथ इंग्लिश साइंस  सीबीएसई बोर्ड के  सिलेबस पर आधारित रहेगा । प्रवक्ता चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी ने बताया कि चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के स्टूडेंट्स को  सी बी एस सी के स्कूलों में दाखिले के साथ-साथ सभी इंजीनियरिंग एंट्रेन्स एग्जाम की तैयारी करवाती रहती है। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.