चण्डीगढ़/खरड़

11 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

सनी एनक्लेव, सेक्टर 125, खरड़ में स्थित लिटिल स्कॉलर्स स्कूल में बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें 4 वर्ष से कम आयु के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप वाक व डांस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस शो में अबीरा को पहला पुरस्कार मिला जबकि अमृत व हरवीन क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

शो में 10 माह से कम आयु की श्रेणी में रयाना आचार्य को विजेता घोषित किया गया। स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल आशिमा शर्मा, प्रबंध निदेशक पियूष विज व को-ऑर्डिनेटर आरती गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए।

LEAVE A REPLY