महंत जसबीर सिंह ने नहर की खुदाई के निर्णय पर कड़ा एतराज जताया

0
5303

मोहाली
20  फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद

शहीद फेरुमन अकाली दल के प्रधान महंत जसबीर सिंह ने आज मोहाली मे एक पत्रकार  वार्ता कर  २३ फरवरी  को   हरियाणा की राजनीतीक पार्टी द्वारा एस वाई एल मुद्दे पर नहर की खुदाई को जो निर्णय है उस पर कड़ा एतराज जताया है,और चेतावनी दी है अगर ऐसा हुआ तो उनकी पार्टी प्रदर्शन करेगी और किसी भी कीमत पर खुदाई का काम शुरू नही होने दिया जाएगा.
शहीद फेरुमन अकाली दल क पुराना इतिहास देखा जाए तो इस पार्टी ने पानी को किसी अन्य राज्य न बाटने को लेकर मरण व्रत तक रखे है एक समय मे तो इस पार्टी ने उस समय की मोजुदा सरकार तक को भी हिला क्र रख दिया था |
साथ ही महंत जसबीर ने केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोप को राजनीती स्टंट बताया और जनता को गुमराह करना बताया .
भारत की राजनीती मे सन 1976 मे दस्तक देने वाली शहीद फेरुमन अकाली दल अब पंजाब की राजनीती मे कूद पड़ी है पिछले एक दसक से यह पार्टी राजनीती से दूर रही है परंतु अब पंजाब की बिगडती राजनितिक व्यवस्था को देख शहीद फेरुमन अकाली दल ने भी मोर्चा सँभालने की पूरी तेयारियां कर  ली है,२३  फरवरी को चौटाला  ने  एस वाई एल को जो नहर   खुदाई की बात कही  है उसे शहीद फेरुमन अकाली दल किसी भी हालत मे पूरा न होने देने की बात कह  रहा है
जिसके लिए उन्होंने एक बड़े प्रदर्सन की बात कही है.
शहीद फेरुमन अकाली दल के प्रधान महंत जसबीर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है की  केजरीवाल ने देश  विरोधी  ताकतों के साथ मिलकर  पंजाब मे ही नही अपितु  पुरे देश मे अशांति का माहौल पैदा किया हुआ है.
देश की राजधानी का मुख्यमंत्री होने पर भी केजरीवाल को बोलने  और समझने  की  तहजीब नही है|जब चाहे जिस पर चाहे  इल्जाम लगा देते है ,संविधान मे चुनाव आयोग की जो अहमियत है और लोगो मे जो उसका विश्वास है उसे केजरीवाल धूमिल कर रहे है.
इस बात मे कोई दो राय नही की केजरीवाल सुर्खिओं मे रहने के ली भी पहले भी इस तरह के हत्कंडे अपनाते रहे है  परंतु चुनाव आयोग पर आरोप लगाना बिलकुल गलत सीधे तौर पर जनता पर विश्वास न करना है
क्या आज केजरीवाल जनता से भी उपर हो गए.
महंत जसबीर ने बताया की केजरीवाल  की आतंवादियो के साथ मिलिभगत की बात किसी से छुपी नही है,हर दुसरे दिन उनका किसी न किसी देशविरोधी ताकतों के साथ मिलना जुलना लगा रहता है|
जसबीर ने कहा की  केजरीवाल की घटीया  राजनीती जो की पंजाब को बाटने मे लगी है उसे पूरा नही होने दिया जाएगा .शहीद फेरुमन अकाली दल पंजाब को पुराने दौर मे नही जाने देगी और आतंकवाद  और उनसे सम्बन्ध रखने वालो को पंजाब मे आतंवादी घट्ना नही होने देंगे.

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.