चण्डीगढ़
10 दिसंबर 2023
दिव्या आज़ाद
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मन्दिर में 31वां भक्तिमय और रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्राईसिटी से लगभग 17 सभाओं व समस्त भारतवर्ष से हिमाचल से सम्बन्धित 32 संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रगतीशील अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संघ द्वारा विशेष तौर पर शिरक्त की गई। कार्यक्रम में आध्यत्मिक गुरू माम चन्द राणा जी बतौर मुख्य अतिथि तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय जस्टिस सुरेशवर ठाकुर तथा डॉ. ऐकेअत्री, डायरैक्टर एवं प्रिसिपल गवर्नमैण्ट हास्पिटल सैक्टर 32 तथा पण्डित दीप चन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे। इनके अतिरिक्त शहर के प्रथम नागरिक महापौर अनूप गुप्ता,जतिन्द्र पाल मल्होत्रा, बीजेपी अध्यक्ष चण्डीगढ़, संजय टण्डन, सह प्रभारी हिमाचल भाजपा, गुरमुख सिंह ठाकुर, स्थानीय कांग्रेस प्रधान हरमिन्दर सिंह लक्की के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों से कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में ट्राईसिटी से लगभग 5000 हिमाचली व गैर हिमाचली बाशिंदों ने विशुद्ध पारम्परिक तरीके से विशेष तौर पर जिला मण्डी से मंगवाई गई पत्तलों पर व जिला हमीरपुर से आमंत्रित रसोईए/बोटी द्वारा बनाई हिमाचली ज़ायका हमीरपुरी धाम चखकर चटकारे लगाऐ। बाबा बालकनाथ जी की भेंटों पर व हिमाचली लोक संगीत पर लोक गायक हंस राज हंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया।
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ कार्यकारिणी द्वारा आये हुये मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बातचीत के दौरान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि महासभा हिमाचल और हिमाचली भाईचारे के कल्याणार्थ मानव कल्याण और समाज सेवा से जुड़ी एक गैर राजनीतिक संस्था है जो मानव जाति के हित के लिए निस्वार्थ भाव से हमेशा हर समय एक पाँव पर खड़ी है।