चण्डीगढ़
16 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर ( सीइआई ) , हरियाणा द्वारा प्रदेश में चार्टर्ड इलेक्ट्रिकल सेफ्टी इंजीनियर ( सीइएसइ ) की आथोराइजेशन करने हेतु अभियंताओं आदि से आवेदन मंगवाए गए थे जिनकी नियुक्ति की प्रक्रिया आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी जारी है। आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने इस पर आपत्ति जताते हुए बताया कि सीइआई के से.-17, चण्डीगढ़ स्थित कार्यालय द्वारा उक्त नियुक्तियों हेतु 11 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 10 मार्च को पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गयी थी जिस कारण ये आवेदन मांगने की प्रक्रिया भी रोक देनी चाहिए थी परन्तु ऐसा नहीं किया गया जोकि सरासर गलत है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इसकी शिकायत भेजी है व इस पर बनती कार्यवाई करने की मांग के है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.