नेकी की दीवार का आयोजन 

0
1906
चंडीगढ़
2 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दरिया ने रेलवे स्टेशन के नजदीक नेकी की दीवार का आयोजन किया जिसमें ग्राम दरिया के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़े जोर-शोर से भाग लिया।
इस अवसर पर ग्राम दरिया के सरपंच गुरप्रीत सिंह हेप्पी व समाजसेवी एवं हिन्द संग्राम परिषद्  ट्राइसिटी के चेयरमैन रामेश्वर गिरी व कुलदीप धस्माना विशेष तौर पर उपस्थित रहे। संगठन के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेकी की दीवार का आयोजन किया गया किंतु इस बार जरूरतमंदों को बड़ी संख्या में कंबल एवं गर्म कपड़े तथा अन्य जरूरत का सामान प्रदान किए गए। संगठन के प्रधान  बलवंत सिंह बिष्ट, चेयरमैन शंकर सिंह पँवार, वाइस चेयरमैन बालम सिंह नेगी सहित समस्त पदाधिकारी गण इस दौरान उपस्थित रहे।
संगठन के सोशल मीडिया प्रभारी विजय सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ  दयाराम डंडरियाल ने पूजन के साथ प्रारंभ किया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य बलवीर सिंह रावत, विद्या दत्त पंत, पी एस कड़ाकोटी, सबल सिंह सजवान, प्रवीण सिंह चौहान, विनोद सिंह कुमार, संजीव सिंह पवार हरीश पंत, खुशीराम भट्ट, दिनेश बिष्ट, सुभाष रावत, ओमप्रकाश बलूनी, वीर सिंह रावत, जगबीर सिंह पवार, सुनील दत्त पंत एवं हरीश डंडरियाल व राकेश डंडरियाल भी उपस्थित रहे। बाद में चाय एवं ब्रेड का लंगर भी बरताया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.