मिनी बंगाल बस गया आज चण्डीगढ़ में

0
1435

चण्डीगढ़

14 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

बांगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी, चण्डीगढ़ की महिला विंग की ओर से बसंत मेले का आयोजन आज सेक्टर-35 के बंग भवन में किया गया। इस मौके कई तरह के स्टॉल लगाए गए और बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिला विंग की सदस्यों की ओर से बताया गया कि बसंत मेले को लेकर शहर में रह रहे बंगाली समाज के लोग हर वर्ष एक स्थान पर जमा होकर एक-दूसरे से मिलते है और खुशी मनाते है। आज अधिकतर महिलाएं पीले रंग के परिधान पहन कर आई और एक-दूसरे से मिलते हुए खुश दिख रही थी। बंगाली समाज की महिला मुनमुन ने कहा कि हर साल बसंत मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर की बंगाली समाज की महिलाएं इकट्ठा होकर एक दूसरे से रूबरू होती हैं।

महिला विंग की प्रधान अंजना मेनन ओर सेक्रेटरी लारा चक्रवर्ती ने बताया बसंत मेला में बंगाली फ़ूड फेस्टिवल, ड्राइंग कंपीटीशन, बेबी शो, फैंसी ड्रेस, सहित कई तरह के स्टाल लगाए गए है। बांगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के एडहॉक उपप्रधान अनिन्दू दास ने बताया की सभी कार्यक्रम कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए ही  इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। बच्चों ने फैंसी ड्रेस व पेंटिंग कम्पीटिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । तंबोला व अन्य गेम्स के जरिये मौज मस्ती रही।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.