चण्डीगढ़

14  सितंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसान रामदरबार में आज शिक्षा सचिव बी. एल. शर्मा, स्कूल शिक्षा निदेशक रुबिन्दर जीत सिंह बराड़ एवं उप निदेशक श्रीमती सरोज मित्तल निरीक्षण हेतु दौरा किया। प्रधानाचार्य श्रीमती नीना शर्मा ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने स्काउट गाइड, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा, स्वच्छता अभियान की नवीन प्रविधियां तथा गिद्दा जैसे लोकनृत्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कक्षाओं का भी निरिक्षण किया और विद्यार्थियों से रुबरु हुए व अध्यापकों से भी बात की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय के मेहनतकश एवं होनहार अध्यापकों को भी सम्मानित किया। विद्यालय के डा0 दिलबाग सिहं, कमलप्रीत, राजेश, श्रीमती इन्दू, रामदास, पंकज यादव, प्रदीप, गुलेरिया, विजय एवं डिम्पल को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती नीना शर्मा ने समस्त अधिकारियों का विद्यालय आगमन पर आभार प्रकट किया और उनसेे निवेदन किया कि वे इसी प्रकार हमारा हौसला बढ़ाते रहें।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.