चण्डीगढ़

15 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

नववर्ष में एक राष्ट्रीय स्तर का धार्मिक आयोजन रामनगरी अयोध्या में होने जा रहा है। राष्ट्रीय संत श्री स्वामी अंजनीनंदन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एक लाख आठ कुंडीय श्री सीताराम महायज्ञ एक फरवरी दिन शनिवार से दिनांक 9 फरवरी दिन रविवार तक कराया जाएगा। यह कार्यक्रम अयोध्या में सरयू तट पर नए घाट के सामने कराया जाएगा। श्री संकटमोचन महावीर बजरंगबली हनुमान जी महाराज स्वयं इस कार्यक्रम के आयोजक, प्रायोजक, संस्थापक एवं व्यवस्थापक होंगे जबकि प्रबंधक स्वामी अंजनीनंदन दास फाउंडेशन ट्रस्ट, हरिद्वार, उत्तराखंड हैं।

संस्थान के स्थानीय प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा के अनुसार यह कार्यक्रम विश्व कल्याण, मानव समृद्धि, देश प्रेम, भाईचारा, एकता, अखंडता, शांति, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संतुलन एवं सर्वांगीण विकास हेतु कराया जा रहा है। कार्यक्रम के विवरणानुसार एक फरवरी 2020 को सुबह पांच बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा व पाचांग पूजन व सर्वप्रायश्चित कर्म किया जाएगा। सुबह दस बजे कलश यात्रा एवं यज्ञमंडप परिक्रमा होगी। दोपहर 12 बजे उद्घाटन सत्र में आए हुए संतों का सम्मान होगा। बाद दोपहर तीन बजे से सायं छह बजे तक प्रवचन सत्संग होगा तथा रात्रि आठ से दस बजे तक भजन संध्या होगी।
इसके अलावा एक फरवरी से आठ फरवरी तक रोजाना प्रात: दस से दोपहर एक बजे तक श्री सीताराम महायज्ञ होगा। नौ फरवरी को समापन कार्यक्रम के तहत प्रात: दस बजे से दोपहर एक बजे तक पूर्णाहुति दी जाएगी। दोपहर बाद तीन बजे से सायं छह बजे तक प्रवचन सत्संग होगा व शाम सात बजे से संतों का आशीष व विदाई होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन हेतु मुंबई, दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई से निकटतम रेलवे स्टेशन फैजाबाज, बस्ती तक विशेष ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी व यज्ञ स्थल के लिए मुफ्त सेवा व रहने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बुकिंग व अन्य जानकारी हेतु वेबसाइट www.anjaninandandas.com पर संपर्क किया जा सकता है। उनके मुताबिक जो दानी सज्जन इस आयोजन में अपना योगदान देना चाहे वह जगतगुरू सूर्याचार्य कृष्णदेवनंद गिरी जी महाराज सेवा ट्रस्ट के नाम में आंध्रा बैंक, द्वारका, गुजरात में एकाउंट नंबर 273311100001529 में दान कर सकते हैं जिसका आईएफएससी कोड नंबर ANDB 0002733 है। इसके अलावा स्वामी अंजनीनंदनदास फाउंडेशन ट्रस्ट के आधिकारिक बैंक सिंडीकेट बैंक (हरिद्वार, उत्तराखंड) के एकाउंट नंबर 87352010025510 आईएफएससी कोड नंबर SYNB 0008735) में भी दान दक्षिणा भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों को अंडर सेक्शन 80 जी व 12 एए के तहत आयकर में छूट हेतु मान्यता है। इस कार्य हेतु संपर्क सूत्र भारत भूषण (मो.नं.: 9810076407) व जितेंद्र शर्मा (मो.नं.8076678951) है।

( प्रदीप शर्मा : 9780044371 )

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.