चंडीगढ़
14 दिसंबर 2021
दिव्या आज़ाद
वोटिंग की तारीख पास आ रही है और चुनाव प्रचार में तेज़ी देखने को मिल रही है। वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज़ कर दिया है। आज प्रचार को आगे बढ़ाते हुए सुरिंदर ने सेक्टर-15 व 16 मार्किट में हर दुकान पर जाकर ‘गन्ना किसान’ को वोट देने की अपील की। सुरिंदर ने कहा कि वे जीतने के बाद वार्ड नंबर 12 में वेंडर ज़ोन का निर्माण करेंगे।
सुरिंदर ने सेक्टर-15 में डोर-टू-डोर जाकर घरों में भी प्रचार किया। सुरिंदर ने कहा कि वे आरडब्ल्यूऐ के प्रधान के तौर पर सेक्टर-15 के लिए पहले से ही काफी काम कर चुके हैं व यदि लोग उन्हें पूरे वार्ड की ज़िम्मेदारी देंगे तो सुरिंदर अपने कामों को पूरे वार्ड के लिए जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि केवल वार्ड का विकास ही नहीं बल्कि वार्ड के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना भी मेरा एजेंडा है।