पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी ने धूमधाम से की छठ पूजा छठ पर्व पर पूरी ट्राइसिटी हुई भक्तिमय

0
1943

चंडीगढ़

26 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद 

आज गुरुवार को पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशीशंकर तिवारी ने बताया कि पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा आज मौलीजागरां, विकासनगर, रामनगर पार्ट-दो मौली, ग्राम दरिया, न्यू लेक सेक्टर 42, बहलाना, किशनगढ़, हल्लोमाजरा, संजय कालोनी, इंदिरा कालोनी, बापूधाम कालोनी, राम दरबार, सेक्टर 49, धनास, जीरकपुर, पंचकूला, ढकौली आदि जगहों पर धूमधाम से मनाया गया।
पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष अपने टीम के साथ छठ व्रत धारण करने वालों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि आज जैसे लग रहा है कि पूरी ट्राइसिटी भक्तिमय हो गयी है। जहां देखो वहां ही भगवान सूर्य के गीत गाते सिर पर टोकरी लिए नंगे पांव छठी मैया की याद में सभी लोग झूम रहे हैं। पूरी ट्राइसिटी में लाखों की संख्या में पूर्वांचल वासी छठ व्रत के साथ पूजा किए। सेक्टर 42 और पंचकूला के घग्गर नदी में मानो तो जन सैलाब ही उमड़ पड़ा था। यहां की तो भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरा उत्तर प्रदेश, बिहार यहीं छठ कर रहा है।
तिवारी ने ट्राइसिटी के पुलिस प्रशासन को भी व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया जो सुचारू रूप से कार्यक्रम की देखभाल कर रहे थे। व्रतधारियों को शुभकामनाएं देने वालों में शशिशंकर तिवारी, अरूण कुमार, शशीकांत, जीतेंद्र कुमार, डा. विश्वकर्मा साह, डा. उमेश कुमार, शिव कुमार, अरुणासिंह, उमेश यादव, दिनेश यादव, राजेश चौधरी, सुरेश ब्यास, अरविंद उपाध्याय, चुन्नू उपाध्याय, अजय पांडे, सत्येंद्र राय, पिंटू शर्मा, रमेश कुमार आदि पूर्वांचल विकास महासंघ के पदाधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.