होली के रंग कान्हा के संग कार्यक्रम का आयोजन

0
1858

चंडीगढ़

20 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

राधा माधव मंदिर सभा एवम राधा माधव मंदिर की सत्संग सभा द्वारा मंगलवार को राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 में होली के रंग कान्हा के संघ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर राज बहनजी एन्ड पार्टी राजपुरा द्वारा राधा कृष्ण के भजन कीर्तन एवम रास लीला नृत्य हुआ इस अवसर पंडित जयप्रकाश सेमवाल पंडित अजय पांडे पंडित रूद्र नारायण द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर होली के गीत एवं भजन गाए गए। इस मौके पर राधा माधव मंदिर सभा के प्रधान चन्दर डेरा, सचिव के एल  गोस्वामी ,अरुण शर्मा, सुनीता छाबड़ा, अनिता जोशी शकुंतला शर्मा, सुदेश शर्मा, कमलेश मागु,एवं लेखीका मंजू मल्होत्रा फूल, रविंदर गुजराल काऊंसलर एम सी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY