चण्डीगढ़
16 अप्रैल 2023
दिव्या आज़ाद
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर ओपन एयर रंगमंच, बाल भवन सैक्टर 23 चण्डीगढ़ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सतनाम सिंह संधू, कुलपति, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी मुख्य अतिथि व छोटू शर्मा, सीईओ, सीएस, ईन्फोटेक और सीएस, सॉफ्ट साल्यूशन इंडिया अति विशिष्ट अतिथि व सीएल कोच्छड़, सेवानिवृत डी एण्ड एस जज, चेयरमैन, पएलएपीयूएस, पँचकूला एवं वीनित सग्गर, न्यूरोसर्जन ब्रेन एण्ड स्पाईन क्लिनिक चण्डीगढ़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे। संस्था के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति, महासचिव भागीरथ शर्मा व कार्यक्रम के टीम हेड संजीव कुमार ने बताया कि परम्परागत हिमाचली वाद्य यंत्रों की थाप व लय-ताल पर विजय रत्न मोदगील व हँस राज सरीखे हिमाचल के कई मशहूर लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया।
सतनाम सिंह संधू ने अपने सम्बोधन में हिमाचल प्रदेश के निवासियों के सीधे-सादे व ईमानदार स्वभाव की प्रशंसा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय भी अपने एक हिमाचली साथी को ही दिया।
इस कार्यक्रम में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ शहर के लगभग सभी पार्षदों ने शिरक्त की। इस मौके पर संस्था द्वारा नववर्ष विक्रमी सम्वत के कैलेंडर का विमोचन भी किया। आए जनसमूह ने हिमाचली धाम का लुत्फ उठाया।