कार बाज़ार की तरफ़ से सावन के सोमवार के उपलक्ष्य में खीर मालपुड़े का लंग़र लगाया गया

0
1151


चण्डीगढ़

2 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

मनीमाजरा में लगने वाले कार बाज़ार की तरफ़ से आज सावन के सोमवार के उपलक्ष्य में खीर मालपुड़े का लंग़र लगाया गया जिसमें स्थानीय भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद, पूर्व मेयर व पार्षद देवेश मोदगिल एवं एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा शामिल हुए व उन्होंने लंगर भी वितरित किया। चण्डीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन के प्रधान गुलशन कुमार व महासचिव एसके सूद ने उनका स्वागत किया। 

LEAVE A REPLY