श्री हनुमान जयंती पर 251 दीपों से की गई सुंदर भव्य महाआरती

51 किलों नवरतन केक का लगाया भोग

1
3096
चंडीगढ़
11 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद 
सैक्टर 40 बी स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में महिला सुंदर काण्ड सभा द्वारा श्री हनुमान जयंती बहुत ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ट्राईसिटी से सैकड़ों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने यहां पर पहुंचे।
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर मंदिर में सर्वप्रथम विशाल हवन व ध्वजारोहण किया गया तद्पश्चात् सामूहिक श्री सुंदरकाण्ड पाठ श्रद्धा भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर महिला सुंदर काण्ड सभा  की प्रधान नीना तिवारी, रंजू ग्रोवर, प्रेम लत्ता, पाल शर्मा, राज सूरी, सुदर्शन शर्मा भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवारी ने श्रद्धालुओं सहित 251 दीपों से श्री हनुमान जी की भव्य आरती की तथा आरती के पश्चात श्री हनुमान जी को 51 किलो के नवरत्तन केक को काटकर भोग लगाया।
इस अवसर पर महिला सुंदर काण्ड सभा की प्रधान नीना तिवारी ने बताया कि हनुमान जी के गुणगान करने से आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं और मनुष्य में हनुमानजी की कृपा सदा बनी रहती है।

1 COMMENT

  1. Someone essentially help to make seriously posts I would state. This is the very first time I frequented your website page and thus far? I amazed with the research you made to create this particular publish extraordinary. Great job!

LEAVE A REPLY