ट्राइसिटी की 12 महिलाओं को इंटरनेशनल वुमेन डे पर किया गया ( वूमेन पराइड अवार्ड 2019) से सम्मानित

0
1652

पंचकूला

8 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

शुक्रवार को *रेनबो लेडीज क्लब* द्वारा हर साल की तरह इस साल भी *इंटरनेशनल वुमेन डे* पर एक अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की शहर की 12 महिलाओ को *वूमेन पराइड अवार्ड 2019* के खिताब से सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि कलब की तरफ से उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो विभिन्न क्षेत्रो मे उतकृष्ट कार्य कर रही हैं। जिसमे समाज सेवी , खेल खुद , डॉक्टर ,साइंटिस्ट्स , टीचर्स , बिज़नेस एचिवर्स , डांसर्स एवं अन्य किसी भी तरह के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और अपने शहर एवं क्लब का नाम रोशन किया है उन महिलाओ का चयन किया गया | जिसमे *जानवी बंसल* जो एक मॉडल होने के साथ साथ एक अच्छी समाजसेविका एवं कई तरह की मैरथन विजेता भी है , *पूनम कटारिया* जिनके दो बच्चे है जो एक टीचर है और अकेली अपने घर को चला रही है इसके साथ साथ एक अच्छी समाजसेविका भी है , *मिनाक्षी जैन* जो आर्ट एंड क्राफ्ट की बहुत ही अच्छी टीचर है और बहुत सी नेशनल एवं इंटरनेशनल एक्सिबिशन लगा चुकी है इसके इलावा यह उन जरूरत मंद महिलाओ एंव बच्चों के लिए एक्सीबीशन लगाती है जो अपना समान बेचकर पैसा कमाना चाहते है इसके इलावा यह उन लोगो की भी आर्थिक रूप से मदद करतीं है जिनमे टैलेंट तो है पर आर्थिक स्थिति कमजोर है , *मंजू मल्होत्रा* जो एक टीचर है और शाम के समय टयुशन पड़ा कर अपना घर चला रही है इनकी दो बेटिया है और यह अपने घर को अकेली ही चला रही है , *स्वाति भारगवा* जो एक सरकारी नौकरी कर रही है इससे पहले वह १५ साल टीचर के पद पर रह चुकी है और गरीब औरतो और बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देती है और इसके इलावा ऑनलाइन बिज़नेस भी कर रही है , *रीना* जो एक मॉडल होने के साथ साथ एक अच्छी बिज़नेस एचीवर है इनका अपना सलून भी है , *राशि श्रीवास्तव* जो एक राइटर , सिंगर डांसर और एक अच्छी स्वीम्मर भी है और कई तरह के इनाम जीत चुकी है , *नीलम मित्तल* जो एक डाइटीशीयन है और समय समय पर झुगी झोपडीओ में रहने वाले बच्चो को नुट्रिशन एवं हाइजीनिक के बारे में जागरूक करती है वह कई तरह के फ्री डाइट कैंप भी लगा चुकी है और वीकर सेक्शन के लोगो जिसमे गर्भवती महिलाए आते है को फ्री में डाइट एवं नुट्रिशन प्लान देती है , *चेतना चावला* जो एक बहुत ओछी बिज़नेस अचीवर है अपनी मेडिसनस की कंपनी चला रही है , एक क्रिकेट अकैडमी चला रही है और एक ओछी समाजसेविका है , *उषा यादव* जो एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट है अपना सलून चला रही है बहुत ही मुसीबतो से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंची है , बहुत से गरीबो लड़कियों की शादी में मुफ्त में मेकअप करती है , *चंदरकान्ता* जो आदित्य बिरला मे एसोसिएट पाटनर है और बहुत अच्छी समाज सेविका भी है जो जरूरतमंद महिलाओं के लिए घर चलाने के लिए इंकम का सहारा बनी है, *अन्नू गोयल* जो पिछले सात सालो से समाज सेविका के रूप में काम कर रही है इनका अपना एक परिवर्तन के नाम से एनजीओ भी है इन सबको को सम्मानित किया गया | इसके इलावा क्लब की सभी महिलाओ को भी मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया |
राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की *रंजीता मेहता* ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । 60 साल की उमर मे कइ राष्ट्रीय मैराथन मे कई गौलड मैडल जीतने वाली *बिमला सागवन* विशेष अतिथि रही। इसके इलावा क्लब की तरफ से एक ऑनलाइन कांटेस्ट शुरू किया गया था सबसे अधिक वोटिंग मिलनेवाली महिला को नारी शक्ति एक पहचान के टाइटल से समांनित किया गया जिसमे फर्स्ट रनर अप में नीरज वर्मा ,सेकंड रनर अप स्वाति भार्गवा एवं अंजु विजेता रही | इस कार्यकृम में अवार्ड फंक्शन को एक नए अंदाज में सेलिब्रेट किया गया । गेम्स, कविज, फ्री मेहंदी , फ्री नेल आर्ट एवं फ्री डाइट कॉनस्लिंग भी दी गई | क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने कहा कि आजकल महिलाये या तो अपने घर मे बिजी रहती है या अपने कामकाज में इसलिए रेनबो क्लब की ओर से सब को एकजुट कर इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि आज के दौर में जिस प्रकार महिलाओ पर अत्यचार हो रहे है हम सब को एक जुट हो महिलाओ के विषय मे समाज की सोच को बदलना है ताकि महिलाओ को उनका पूरा हक और समाज मे सम्मान मिल सके। इस कार्यकृम की आयोजक ज्योति सहगल ने कहा कि वे रेनबो लेडीज क्लब की ओर से महिलाओ को लेकर समय समय पर आयोजन करवाती रहती है | रंजीता मेहता जी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और जिस प्रकार से रेनबो लेडीज क्लब की पूनम सहगल और ज्योति सहगल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है वो सराहनीय है बहुत कम ऐसी संस्थाए है जो महिलाओं को घर की चार दिवारी से निकाल ऐसे आयोजन करती है कामकाज करने में वयस्त और हाउस वाइफ महिलाओ के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि गेट टू गेदर ये सिलसिला चलता रहे मै इस क्लब के आयोजक और सभी मेम्बरों को बधाई देती हूं और मेरी शुभ कामनाएं इनके साथ है।

LEAVE A REPLY