हिमाचल दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित

चण्डीगढ़

8 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ आगामी 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर बाल भवन, सैक्टर 23 में रंगारंग हिमाचली साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। संस्था के प्रधान पृथी सिंह प्रजापति ने बताया कि सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में हिमाचली संस्कृति से सम्बन्धित किसी भी नृत्य कला या गायन विशेष में रूचि रखने वाले प्रतिभावान सदस्यों अथवा उनके परिवारिक सदस्यों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक सदस्यों को संस्था के कला मंच प्रमुख डॉ. कर्मचन्द से फोन नं. 98059 82424 पर संपर्क कर 9 अप्रैल तक अपना विवरण भेजना होगा। तत्पश्चात ऑडिशन व रिहर्सल प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा और आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.