नेशनल विमेन चेस चैंपियनशिप फॉर विजुअली चैलेंज्ड 13 अप्रैल से : पीयू के जिम्नेजियम हॉल में होगी प्रतियोगिता

0
633

चण्डीगढ़

12 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड द्वारा डायरेक्टोरेट ऑफ स्पोर्ट्स एंड इक्वल ऑपर्च्युनिटी सैल, पीडबल्यूडीएस, पंजाब यूनिवर्सिटी एवं ऑल इण्डिया चेस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (एआईसीएफबी) के साथ मिल कर नेशनल विमेन चेस चैंपियनशिप फॉर विजुअली चैलेंज्ड करवाई जा रही है। संस्था के ऑनरेरी प्रेसिडेंट विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक पीयू के जिम्नेजियम हॉल में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन व चीफ पैटर्न पीयू की उपकुलपति प्रो. (डॉ.) रेणु विग सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे। टॉप अंतराष्ट्रीय पैरा ओल्य्म्पियन्स सुश्री मृणाली पाण्डे, मेघा चक्रवर्थी व तीजन गवर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। इनकी प्रतिभा देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन्हें विशेष तौर पर सम्मानित कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.