ए जी पंजाब हॉकी टीम ने जरूरतमंद की मदद के लिए गुरुद्वारा सेक्टर 19 में दिया राशन

0
1578
चंडीगढ़
18 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
संकट की इस भीषण आपदा में 02 वक़्त की रोज़ी रोटी के लिए लाचार दिहाड़ीदार मजदूर की सहायता हेतु ए जी पंजाब की हॉकी टीम भी आगे आई है। टीम ने कप्तान दीपांशु भार्गव के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 में सभा के प्रधान तेजिन्दरपाल सिंह को 10 क्विंटल आटा सहित रिफाइंड आयल, दालें और मसाले इत्यादि दान स्वरूप भेंट किये।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि ए जी पंजाब की हॉकी टीम ने समाज सेवा को मुखर रखते हुए और समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए आज गुरुद्वारा साहिब को भारी मात्रा में राशन भेंट किया। जिससे कि कोरोना वायरस से चल रहे लॉकडाउन से संकट में फंसे जरूरतमंद दिहाड़ीदार मजदूरों की सहायता हो सके। तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने हॉकी टीम के जज्बे और सेवाभाव को ध्यान में रख  टीम की वेहतरी और सेवाभाव के लिए अरदास की और सतगुरु सच्चे पातशाह से अरदास की टीम को इतनी शक्ति बख्शना की इसी तरह गुरु की संगत की सेवा करते रहे।

LEAVE A REPLY