कलश यात्रा के साथ महाशिव पुराण कथा शुरू

0
707

चण्डीगढ़

3 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल, से. 29-ए द्वारा श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में महाशिव पुराण कथा का आयोजन कराया रहा है जिसका आज कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ।
सेवा मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से. 30-ए स्थित काली माता मंदिर से श्री बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29-ए तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
तत्पश्चात सांयकाल में स्वामी बुआ दित्ता ( जम्मू ) ने अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति रस एवं अमृतमय संकीर्तन परिपूर्ण कथामृत पान कराया। उन्होंने बताया कि शिव कथा छह अगस्त तक शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक रोजाना होगी व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा। आखिरी दिन सात अगस्त को कथा एवं संकीर्तन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होंगे। बाद में अटूट भंडारा बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY