चंडीगढ़

12 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

“ माता पिता यदि संस्कारी हों तो उनके बच्चे भी उन्ही के नक्शेकदमों पर चल कर अभिभावकों और अपना नाम रोशन करते हैं | ऐसा ही कुछ उदाहरण पेश किया है स्व बलरामजी दास टंडन के सुपुत्र भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और उनके परिवार ने | गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले उनके पिता स्व टंडन के सामाजिक कार्यों को की परम्परा को आगे बढाने के लिए संजय टंडन ने मन में ठाना और अपने पिता की भांति चंडीगढ़ में उनके नाम पर बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन को खड़ा करके आज समाज को कुछ देने जा रहे हैं जिसके लिए वे और उनके परिवार के सभी लोग बधाई के पात्र हैं |” यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल जी का | वे आज पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गाँव खुड्डा अली शेर में गरीब विधवाओं को मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम में भाग लेने आये थे | इस कार्यक्रम का आयोजन बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने की | कार्यक्रम के दौरान संस्था की और से चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्र से 26 गरीब विधवाओं को निःशुल्क राशन वितरण किया गया जोकि संस्था द्वारा प्रति माह प्रदान किया जाएगा | इसी कार्यक्रम में एक पुस्तक “श्रधान्जली” का भी विमोचन किया गया जिसमे स्व बलरामजी दास टंडन को श्रधान्जली अर्पित करने के लिए देश के राष्ट्रपति से लेकर स्थानीय पार्षद के पत्र प्राप्त हुए थे, उनका संकलन करके पुस्तक को प्रकाशित किया गया |

वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल ने आगे कहा कि हमारे भीतर समाज से जो आज तक लिया उसको वापिस देने की भी भावना होनी चाहिए और उन्हें यह जान कर हर्ष हो रहा है कि संजय टंडन और उनके परिवार ने इस बात का बीड़ा उठाया है | उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के भाव का उदहारण देते हुए कहा कि द्वापर युग में सुदामा अपने परिवार के पालन पोषण के लिए भगवान् श्री कृष्ण के घर चल कर गए थे | परन्तु टंडन परिवार ने इसके विपरीत चलते हुए घर घर जाकर जरूरतमंद विधवा महिलायों को चुना और उनके घरों में राशन पहुँचाया जो कि अपने आप में अद्वितीय है | उनके इस सरहनीय कार्य को शुरू करने के लिए उनके पिता स्व बलरामजी दास टंडन को जाता है जिन्होंने समय समय पर सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया और शुरू शुरू में संजय को अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया | यहाँ यह भी कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि दरअसल रक्तदान करवा कर वे अपने पुत्र को सामाजिक कार्यों के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे | ये उनकी दूरदृष्टि का ही परिणाम था कि उन्होंने अपने जीवनकाल से ही समाज को देने के भाव को अपने भीतर पनपा लिया था | इस नेक कार्य की नींव तो उसी दिन पढ़ गयी थी जब उनके द्वारा पंजाब में कई समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही थी | ऐसा सौभाग्य विरलों विरलों को ही प्राप्त होता है |

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने समाज की उन गरीब विधवाओं को हर माह निःशुल्क राशन वितरण की योजना को आरम्भ करके वाकई एक महान कार्य की शुरुआत की है | स्व बलरामजी दास टंडन के साथ उनका बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है | आज मुझे इस कार्यक्रम में आकर ऐसा आभास हो रहा है कि स्व टंडन जी हमारे बीच न होकर भी अपने विचारों के माध्यम से हमारे साथ हमेशा हैं | जो विचार उन्होंने हम सभी को दिए वही विचार, संस्कृति उनके परिवार में भी पनपी | उनके द्वारा समाज सेवा का लगाया हुआ वर्षों पहले पौधा आज वृक्ष बन गया है | आज उनके पुत्र ने अपने पिता की भांति समाज को देने के भाव से ये नेक कार्य शुरू किया इसके लिए जितना कुछ कहा जाये उतना कम है | इसके लिए वे समूचे टंडन परिवार को बधाई प्रदान करते हैं |

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ की नवनिर्वाचित महापौर राजबाला मलिक ने भी इस कार्य के लिए समूचे टंडन परिवार को बधाई प्रदान की और इस काम को और आगे तक ले जाने की शुभकामना प्रदान की |

इस अवसर पर आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को संस्था के बारे में बताते हुए भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष, छतीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व बलरामजी दास टंडन के सुपुत्र संजय टंडन ने कहा कि स्व बलराम जी दास टंडन की सांसारिक यात्रा पूरी होने के उपरान्त उन्होंने अपने पिता की भांति सामाजिक कार्यों को आगे बढाने के लिए एक फाउंडेशन का गठन किया और पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अगले कई वर्षों तक मेमोरियल लेक्चर के आयोजन का फैसला लिया ताकि युवा उनके जीवन से प्रेरणा पाकर अपने जीवन में भी उनकी पालना कर सके | इसके लिए 14 अगस्त 2019 को उनकी पहली बरसी पर फाउंडेशन और पंजाब यूनिवर्सिटी ने मिलकर पंजाब यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के ऑडिटोरियम में लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमे देश के उपराष्ट्रपति एम वन्कैया नायडू ने स्व टंडन के जीवन से जुडी कई महत्पूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाल कर उनसे प्रेरणा लेने की बात रखी | इस अवसर पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक के पंजाबी संस्करण का भी उद्घाटन किया गया |

उन्होंने बताया कि इस राशन वितरण का विचार उनके भीतर तब आया जब वे लुधियाना में ज्ञानस्थल नामक स्थान पर स्व टंडन द्वारा गरीब विधवाओं को प्रतिमाह निःशुल्क राशन वितरित करने के लिए उन्हें बुलाया गया तो वहां पहुँचने पर वे इस से काफी प्रभावित हुए और इस सामाजिक कार्य को चंडीगढ़ और उसके आस पास के क्षेत्र में शुरू करने के लिए घोषणा की | जिसके चलते माह के पहले रविवार को संजय टंडन और उनके परिवार चंडीगढ़ में बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फॉउडेशन के माध्यम से राशन वितरण किया |

उन्होंने बताया कि योजना के अंतगर्त जरुरतमंद विधवाओं का चयन करने हेतु फॉउडेशन द्वारा चंडीगढ शहर के पार्षदों की सहायता ली गई, जिसके तहत हर वार्ड से आवेदन पत्र में सभी आवेदको की सम्पूर्ण जानकारी भरवाई गई। उक्त प्रक्रिया में फॉउडेशन को 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिन्हे फॉउडेशन द्वारा सर्वे टीम को सत्यापन हेतु दे दिया गया। सत्यापन के पश्चात सर्वे टीम द्वारा 26 परिवारों का चयन किया, जिन्हे 12 जनवरी 2020 को मासिक राशन उपलब्ध कराया जायेगा। इसी क्रम में उक्त परिवारों को हर माह के पहले रविवार राशन वितरित किया जायेगा। हर परिवार को प्रतिमाह आटा, चावल, चीनी, दाल, घी, चायपती, नमक, हल्दी, मिर्च, जीरा, धनिया, पकौडी ,दलिया, बेंसन, सोयाबीन, साबुन , शैम्पू , टुथपेस्ट, टुथब्रश, बिस्कुट, आचार, दूध पाउडर, बर्तन धोने का साबुन, कपडे़ धोने का साबुन, आलू व प्याज वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि इस नेक कार्य की शुरुआत उन्होंने कर दी है | एक कहावत है कि बूँद बूँद से घड़ा भरता है | इसलिए जो भी दानी स्वेच्छा से इसमें अपना योगदान देना चाहे तो वो Balramji Dass Tandon Charitable Foundation, Account No. 163801000684, IFSC Code: ICIC0001638, ICICI बैक में अपना योगदान दे सकता है। फॅाउडेशन द्वारा धारा 80G के तहत आयकर छूट हेतु भी आवेदन कर दिया गया है, जो कि शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। यदि आप किसी जरुरतमंद विधवा हेतु आवेदन करना चाहते है तो आवेदन का प्रारुप हमारी वैबसाइट www.tandonindia.com पर उपलब्ध है। आप सभी से अनुरोध है कि आप इस योजना में अपना योगदान दें। इस योजना के लिए एक परिवार पर कम से कम 2500 रूपए मासिक खर्च का राशन देने का प्रावधान किया गया है |

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.