पंजाब में कांग्रेस ख़ुद एकजुट नहीं सूबे को किस तरह करेगी एकजुट – गढ़ी

0
942

चंडीगढ़

27 जनवरी 2022

दिव्या आज़ाद


कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी राहुल गांधी आज पंजाब दौरे दौरान श्री दरबार साहब में नतमस्तक ज़रूर हुए परन्तु इस दौरान पार्टी के सीनियर नेताओं जिन में कई संसद मैंबर शामल थे का मौजूद न होना पंजाब कांग्रेस में बड़ी फुट को ज़ाहिर करता है।


इस बात का खुलासा पंजाब बसपा के प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने आज यहाँ किया ;उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही ख़ुद को मुख्य मंत्री का चेहरा ऐलान करने की कोशिशें करते नज़र आए l
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी ख़ुद एकजुट नहीं वह पंजाब को किस तरह एकजुट कर सकेगी lबसपा प्रधान ने कहा कि सूबे में अकाली बसपा गठजोड ही एकता और अखंडता के साथ पंजाब को आगे लिया सकता है बाकी पार्टियाँ सिर्फ़ अपनी आपसी फुट में ही उलझी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.