चंडीगढ़
24 मई 2021
दिव्या आज़ाद
26 मई को किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर किसान संगठनों ने देशभर में काला दिवस मनाने का एलान किया है। वहीं चंडीगढ़ के युवा संगठनों ने भी किसानों के समर्थन में इस दिवस को काला दिवस मनाने का फैसला लिया। मलोया में युवा संगठनों की बैठक युवा दल के विनायक बंगिआ, सुनील यादव, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब से बलकार सिंह विक्टर बुड़ैल युथ क्लब से रितिक आदि की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान युवा दल के सयोजक सुनील यादव ने किसान हित में कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा न करके साबित कर दिया है कि भाजपा पूरी तरह से किसान विरोधी है। कृषि कानूनों के वापस नहीं लिया जा रहा है। देश भर के किसान बार्डरों पर डटे हुए हैं। अब समय नजदीक आ गया है और किसानों की जीत यकीनी है। बलकार सिंह विक्टर ने लोगों से 26 मई को ‘काला दिवस’ मनाते हुए किसानों का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हम देश के लोगों से अपने मकानों, दुकानों, ट्रकों और अन्य वाहनों पर काले झंडे लगाने की अपील करते हैं।