श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, चण्डीगढ़ द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

0
1309

चण्डीगढ़

1 दिसंबर 2022

दिव्या आज़ाद

श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 एवं समस्त निवासी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज द्वारा आज से लेकर 6 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 4 बजे से सांय 7 बजे तक पुलिस सोसाइटी के सामने तथा हरदीप टैक्सी स्टैंड के नजदीक सैक्टर 51-डी स्थित ग्राउंड में हो रही हैं और 7 दिसंबर कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन यज्ञ 8 बजे से होगा जबकि कथा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और तत्पश्चात भंडारा प्रभु इच्छा तक होगा। आज कथा व्यास आचार्या श्री हरि जी महाराज  जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा बैंडबाजे के साथ निकाली गई जो सेक्टर 45 स्थित गौशाला से शुरू हो कर सेक्टर 51 मार्किट और हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने भाग लिया और राधा कृष्ण जय के जयकारों के साथ भजन-नृत्य करते हुए कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा उपरान्त कथा का शुभारम्भ पूज्य आचार्या जी महाराज ने श्री राधे राधे राधे गोबिंद राधे गोबिंद राधे भजन द्वारा श्रीमद भागवत कथा की महिमा एवं कृष्ण जी के भजनों का गुणगान करते हुए किया। कथा में ट्राइसिटी एवं हरियाणा-पंजाब से भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रबंधन समिति से भुपिंदर कुमार, पी. के. शर्मा, रायसिंह चौहान, विजय जैन, राकेश बंसल, जे. एल. शर्मा, अश्वनी मुंजाल, सुशील धवन, विनोद गर्ग, दिनेश गुप्ता, सी.एम. शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश चन्दर भुटानी, वरिन्दर कुमार, राजिंदर कुमार, कमल गर्ग, के. वी. शारंग, पर्दीप कुमार, के.के. अग्रवाल, अलोक कपूर, संदीप खन्ना, पी.सी. अरोड़ा, बालकृष्ण वर्मा, कश्मीरी लाल चौहान, एस. आर. शर्मा, बिशम्बर नाथ, तिलक राज वधवा, नीरज बंसल, मुकेश गोयल, जोगिन्दर राणा, नरिंदर पठानिया, हरि किशन, जगदीश शर्मा, उमा सिंगल, सुदर्शन शर्मा, नन्हा राम, विजय पाल सिंह, संदीप गोयल, सुशील गौतम, राजेश मित्तल, अनिल गर्ग, चंदरकांत जैन एवं सुंदर काण्ड महिला संकीर्तन की सभी सदस्य  उपास्थित रहीं। कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरित कर भंडारा वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.