चण्डीगढ़

1 फरवरी 2022

दिव्या आज़ाद

आरडब्ल्यूए एमएचसी ( रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न) हाउसिंग कॉम्प्लेक्स), सेक्टर 13, मनीमाजरा का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह की अगुआई में मेयर सरबजीत कौर से मिला व उनके वार्ड नं. 6, जहाँ से वे पार्षद निर्वाचित हुई हैं, की पिछले कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कैटेगरी 3 में पार्किंग एवं गैरेज एरिया की कारपेटिंग करना, क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के लिए बॉउंड्री वाल को ऊँचा करने के साथ आयरन रेलिंग लगाना, साफ़ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना, कर्मचारियों एवं गाड़ियों की कमी के कारण रोजाना बदतर होते जा रहे स्वच्छता प्रबंधों को पटरी पर लाना, सेक्टर 13 के साइन बोर्ड लगाना व रेलवे अंडर ब्रिज पर लगे त्रुटिपूर्ण साइन बोर्ड को बदलना, कैटेगरी 2 व 3 में पार्कों में वाक वेज़ व टो वॉलिंग का प्रावधान करना, हाउसिंग बोर्ड चौक के पास स्थित मंदिर के साथ पड़ते टी पॉइंट पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु एक शार्ट स्लिप रोड निकलना एवं भरी बारिश में गैरेज एरिया में जलभराव की समस्या दूर करना आदि शामिल है। मेयर ने इन मांगों पर जकड़ कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महासचिव एसए कुरैशी व जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.