प्रदूषण मुक्त वातावरण भी मानवाधिकार है : ललित बजाज

0
1218

चण्डीगढ़

18 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल ( आईएचआरसी ) के स्थानीय अध्यक्ष ललित बजाज व राष्ट्रीय सचिव अजय गर्ग ने विश्व अभियंता दिवस के उपलक्ष्य पर आज एयर प्यूरिफिकेशन टावर की निर्माता कंपनी पॉयस एयर प्रा. लि. के संचालकों मनोज जेना व नितिन आहलुवालिया को सम्मानित किया।


ललित बजाज ने इस अवसर पर कहा कि मनोज व नितिन ने पूरी तरह से इस टॉवर को नि:शुल्क बना कर शहर की जनता को एक कीमती तोहफा प्रस्तुत किया है जोकि बेहद सराहनीय प्रयास है। इसके अलावा नगर प्रशासन भी इस टॉवर के परिणामों से संतुष्ट है इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि शहर के अन्य भागों में भी इन टॉवर्स को स्थापित किया जाये ताकि बाकी शहर को भी स्वच्छ हवा मुहैया हो सके।


उन्होंने डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में भी इसे प्राथमिकता के आधार पर लगाने की स्थानीय निवासियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण भी मानवाधिकार के दायरे में आता है तथा नगर प्रशासन व निगम की ये जिम्मेदारी बनती है कि सारे शहर के निवासियों को प्रदूषण से निजात दिलाए। इस मौके पर समाजसेवी वरिंदर भटारा व प्रकाश सैनी आदि भी मौजूद रहे।  

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.