चण्डीगढ़
23 मई 2018
दिव्या आज़ाद
राष्ट्र, मानव व समाजसेवा को समर्पित सामाजिक संस्था हिंद संग्राम परिषद की बैठक प्रमुख महासचिव अवतार सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व महासचिव हरी शर्मा ने बताया कि जाने-माने समाजसेवी नरेंद्र कुमार पाण्डे को हिन्द संग्राम परिषद ट्राइसिटी यूनिट का प्रेस सचिव का कार्यभार सौंपा गया है, ताकि परिषद का प्रचार प्रसार इनकी अगुवाई में और बढ़ सके। परिषद एक गैर राजनीतिक सामाजिक संस्था और और इसका उद्देश्य मात्र राष्ट्र, मानव व समाजसेवा है।