16 व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ताईवान विदेशी दौरे पर

1
2581

चंडीगढ़

8 मार्च 2017

दिव्या आज़ाद

ताईवान में हो रही मशीन टूल टीमटॉस-2017 एग्जीविशन में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज यूथ एसोसिएशन (CIYA) के अध्यक्ष अवि भसीन के नेतृत्व में शहर के औद्योगिक क्षेत्र के 16 व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ताईवान विदेशी दौरे पर गया। ताईवान में हो रही टीमटॉस-2017 की प्रदर्शनी में सिया के अध्यक्ष अवि भसीन ने अपने देश और शहर के उद्योगपतियों का मनोबल को बढ़ाते हुए सिया की तरफ से आयोजक को सम्मान चिन्ह देकर धन्यवाद किया।
उक्त जानकारी देते हुए सिया के अध्यक्ष अवि भसीन ने बताया कि यह प्रदर्शनी विदेश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है।
जिसमें मशीनी टूल्स इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी को देखने
का हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ यही है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे मेक इन
इंडिया के अभियान को आगे बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सुनेहरा मौका है जहां पर विभिन्न देशों से प्रदर्शक अपनी-अपनी मशिनरी व
टूल्स का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर हमें बहुत कुछ देखने और सिखने को मिल रहा है। जिस तरह से नई-नई
तकनिकी वाले टूल्स विदेशों में इस्तेमाल हो रहे हैं उसी तरह से हम भी अपने देश में नई टै1नॉलिजी के टूल्स का
इस्तेमाल कर अपने उत्पाद को बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ताईवान के आयोजकों द्वारा भारत के प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया गया और
फूलों की माला पहना व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
प्रतिनिधिमंडल में रितेश अरोड़ा, मुनीष निगम, दीपक शर्मा, सजंय टंडन, अरूण शर्मा, महेश जैन, अतुल गुप्ता,
चरणजीत सिंह, दीप सिंह, हरमन प्रीत सिंह तुली (जोली), अभिषेक अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, प्रभजीत सिंह, शिव कुमार,
कृष्ण लाल अरोड़ा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

1 COMMENT

  1. I’ve been surfing online more than 3 hours today,
    yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me.
    In my view, if all website owners and bloggers made good content as you did, the internet
    will be much more useful than ever before.

LEAVE A REPLY