चंडीगढ़
13 अगस्त 2023
दिव्या आज़ाद
लधु भारती उद्योग, चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अवि भसीन ने शहर के तमाम उद्योगपतियों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने कारखानों व उद्योग इमारत के शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लगाकर कर स्वतंत्रता दिवस को श्रद्धा पूर्ण ढंग से मनाये। इस दिन वे पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान करें और स्वतंत्रता दिवस की मंगलकामना सभी को दें। इससे सभी में देश प्रेम की भावना का विकास होगा।
यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से अवि भसीन ने कहा कि आजादी बहुत ही कठिनाई से हमें प्राप्त हुई है इसलिए सभी को आजादी में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों को याद करना चाहिए और इस विशेष दिन पर देश की अमर गाथाओं को याद करना चाहिए ताकि जन साधारण इस बात को सदैव याद रखे कि देश को आजादी बलिदान के बिना नही मिली थी।
अवि भसीन ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से युवाओं खासकर बच्चों को इस दिन के महत्व के बारें में जागरूता मिलती है। बच्चे जिज्ञासु प्रवृति के होते है और वे इस संबंध में जानना चाहते है। ऐसे में जब हम भली भांति जागरूक होंगे तभी बच्चों को बता पाने में सक्षम होंगे। इस लिए अवि भसीन ने स्वतंत्रता दिवस पर शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने धर सहित कार्यालयों में भी तिरंगे की शान को बनाये रखें। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को शहरवासी व उद्योगपति केवल इसी दिन उद्योग, कारखानों, घर व कार्यालयों में पूरे सम्मान के साथ शिखर पर लगायें।