स्पोर्ट्स व लिटरेचर के क्षेत्र में फैशन का प्रचलन बढ़ना अच्छा है: विवेक अत्रे

0
3071

चण्डीगढ़

21 नवंबर 2023

दिव्या आज़ाद

लिटरेरी सर्कल के सहयोग से कुक्कू टॉक ने रोटरी क्लब, से.18  में अ सेलिब्रेशन ऑफ़ फैशन इन स्पोर्ट्स एंड लिटरेचर विषय पर टॉक शो आयोजित किया जिसमें फैशन, स्पोर्ट्स और लिटरेचर से जुड़ी लगभग 140 शख्सियतों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे ने टॉक के विषय को अनूठा करार देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स व लिटरेचर के क्षेत्र में फैशन का प्रचलन बढ़ना अच्छा है। इससे जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा, वहीं रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। फैशन, खेल और साहित्य के इस अनूठे आयोजन के आयोजकों अनिल शर्मा और सीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पीके खुराना, पूनम बाथ, सीमा शर्मा, श्वेता मल्होत्रा, शैली विज, लक्षित, ध्वनि तेजी, मुग्धा अरोड़ा, लिली स्वर्ण, डॉ. रमनदीप सैनी, डॉ. सुनीत मदान, डॉ. सोनिका सेठी, अल्का कंसरा, बलप्रीत, जाकी हश्मी, मुबारक संधू, रिया वशिष्ठ, ओपिंदर सेखों, श्वेता उत्तम, नितिन शर्मा, पूजा शर्मा आदि ने भी में अपने विचार व्यक्त किए। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.