डॉ. संगीता की पुस्तक ‘बंगाल का लोक संगीत’ कल होगी रिलीज

0
2421

चंडीगढ़

5 मई 2018

दिव्या आज़ाद

रीडर्स एंड राइटर्स सोसायटी और इंडिया ( आरडब्ल्यूएसआई ) की ओर से टीएस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी-17 के सहयोग से 6 मई दिन रविवार को प्रात: साढ़े 11 बजे डॉ. संगीता चौधरी की पुस्तक ‘बंगाल का लोक संगीत’ का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में पंजाब वक्फ बोर्ड के शिक्षा विंग के चेयरमैन एवं ख्यात लेखक डॉ. मोहम्मद रफी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम टीएस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी-17 में ही होगा। पुस्तक की लेखिका डॉ. संगीता चौधरी ने बताया कि बंगाल की संस्कृति लोक संगीत की बहुत धनी है। यहां के गांव, घरबार लोक संगीत से सदा गूंजते रहते हैं। उन गीतों में भाव और सुर दोनों की विविधता है जो मन को छू जाते हैं। उन्होंने गहराई से अध्ययन करके उन गीतों के बारे में इस किताब में लिखा है। आरडब्ल्यूएसआई के अध्यक्ष डॉ. आई. डी. सिंह ने बताया कि इस मौके पर लेखिका व शास्त्रीय संगीत गायिका डॉ. संगीता चौधरी अपनी आवाज में बंगाल के लोक गीत भी पेश करेंगी। लाइब्रेरियन सुश्री अंजू गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम लाइब्रेरी हॉल में होगा। एंट्री फ्री रहेगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.