चण्डीगढ़

20 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद 

रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन, मौलीजागरा पार्ट 2 वार्ड नंबर 24 चंडीगढ़ की एक बैठक एसोसिएशन के चैयरमेन शशिशंकर तिवारी की अध्यक्षता में  हुई जिसमें अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महामंत्री धर्मराज शुक्ला, उमाशंकर यादव, रंजीत सिंह, रामप्रवेश, भोला, बबलू यादव इत्यादि ने भाग लिया। बैठक में रामनगर की विभिन्न समस्याओं के ऊपर चर्चा हुई, जैसे हाउसिंग बोर्ड द्वारा छोटी-छोटी बातों पर नोटिस भेजना, बगैर मीटर के पानी लगाए बिल भेजना, पार्को की सही से देख रेख नही होना ,पोलट्री फार्म के कारण बदबू आना, कचरा जलने से बराबर प्रदूषण रहना एवं इतनी आबादी मे प्रशासन द्वारा कोई धार्मिक स्थाई स्थान ना देना, अभी तक वहाँ पर स्कूल ,कम्यूनिटी सेंटर ,मार्केट एवं डिस्पेंसरी ना बनना इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सर्व सहमति से फैसला हुआ कि प्रशासन से मिल कर इन सभी समस्याओं को हल किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो  रेसिडेन्स वेलफेयर एसोसियेशन संघर्ष का रास्ता भी अपनाएंगी ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.