चंडीगढ़
30 सितंबर 2023
दिव्या आज़ाद
“न्यू कांग्रेस पार्टी” (NCP) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने आज तत्काल प्रभाव से पंडित सुरिंदर शर्मा को न्यू कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ वार्ड नं.15 का इंचार्ज नियुक्त किया। आज सिटी ब्यूटीफुल के वरिष्ठ पत्रकार पंडित सुरिंदर शर्मा जी ने लम्बे अरसे के बाद घर वापसी करते हुए “न्यू कांग्रेस पार्टी” (NCP) में शामिल होने की घोषणा की पंडित सुरिंदर शर्मा न्यू कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होना अन्य राजनीतिक दलों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं क्योंकि पंडित सुरिंदर शर्मा जी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ – साथ आर्य समाज, सनातन धर्म व कई राज्य व केंद्रीय स्तरीय कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और एक अच्छे पढ़े – लिखे, जुझारू, बुद्धिजीवी राजनीतिज्ञ भी हैं पंडित सुरिंदर शर्मा जी न्यू कांग्रेस पार्टी संस्थापक प्रिंसिपल राम पाल हंस जी के साथ पार्टी में पहले भी कार्य कर चुके हैं।
पंडित सुरिंदर शर्मा जी की शहर की कॉलोनीयों में अच्छी पकड़ है वे उच्च स्तरीय एक नई पारी की शुरुआत करने फिर से न्यू कांग्रेस पार्टी के घर वापसी अभियान का हिस्सा बन पार्टी में लौट आये। उन्होंने कहा कि वे न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सत्ता में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने शहर की जनता से अपील करते कांग्रेस व भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों को सत्ता से दूर रखने की बात की उन्होंने कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी में योग्य व्यक्तियों के लिए पार्टी में जगह बनाने का सुनेहरा मौका है। शहर के युवाओं से अपील कर सुरिंदर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस / भाजपा व आम आदमी नेताओं की झोली में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। पूंजीपतियों की सगी हैं ये सरकारें गरीबी की, महंगाई की, बेरोज़गारी की, दलितों की, किसानों की, टीचरों की, सरकारी कर्मचारियों की, आंगनवाड़ी वर्कर्स की, ठेकेदार कर्मचारियों की बात कौन करेगा। देश में चल रहे गंभीर मुद्दों पर सत्ता में आई सरकारें व विपक्ष दोनों चुप हैं। इसलिए युवाओं से अपील है कि “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थाम अपनी आवाज़ बुलंद करें एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी द्वारा देश के युवाओं को आगे लाने की बात अखबारी नहीं है जिससे देश के अलग – अलग राज्यों में व केंद्र में सत्ता के नशे में चूर बैठी सरकारों के ख़िलाफ़ युवा की आवाज़ बुलंद हो सके।