चण्डीगढ़
30 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
बिहार परिषद, चण्डीगढ़ द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन कल 31 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जा रहा है। परिषद के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय व महासचिव अमिताभ द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव सेक्टर दस स्थित डीएवी कालेज के सभागार में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मनाया जाएगा जिसमें अजय पाण्डेय व रामप्रकाश पाठक एवं सहयोगियों द्वारा पारंपरिक भोजपुरी गीत, झूला और कजरी गायन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश कुमार, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व महापौर दवेश मौदगिल, पार्षद अनिल दुबे, पीजीआई वरिष्ठ डाक्टर डा. एसके सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार व एसएस प्रसाद, भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी एमके तिवारी, भारतीय डाक सेवा की अधिकारी श्रीमती रंजू प्रसाद, पंजाब विवि के डीन शंकर जी झा व डॉ. मनोज गुप्ता के साथ साथ परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ. लाल बहादुर दुबे, उपाध्यक्ष डॉ. सत्यदेव पाण्डे व डा. प्रशांत गौरव, संयुक्त सचिव प्रमोद चौबे, संगठन सचिव सरगम ओझा व सांगठनिक कार्य सचिव अजय पाण्डे आदि मौजूद रहेंगे।