आतंकवाद-पत्थरबाजो को करारा जवाब है करीम मोहम्मद   

0
1812
चंडीगढ़
13 अगस्त 2018
कुल्बीर सिंह कलसी
चंडीगढ़ प्रेस क्लब  मे प्रेस वार्ता को सम्बोदित करते हुए करीम मोहम्मद फ़िल्म के प्रोडूसर रवींद्र सिंह राजावत ने* बताया  की हमारी फ़िल्म 24 अगस्त को पूरे भारत वर्ष मे रिलीज़ हो रही है इसमें मुख्य भूमिका मै यशपाल शर्मा है जिन्होंने अपना किरदार को बड़ी खूबी से निभाया है और यशपाल शर्मा  जी ने बात करते हुए कहा कि, आज ज़मीर कि बात नहीं कि जाती है और ज्यादातर लोग इससे बचते है ! लेकिन कश्मीर कि समस्या कि बात करें तो वहाँ के कई लोग ऐसे है जिनके बारे मे जानकारी ही नहीं है कि वे अपने ज़मीर के लिए क्या क्या करते है !  वे कितना त्याग करते है ! इसी मुद्दे पर ‘ करीम मोहम्मद ” आधारित है ! इस फ़िल्म मे यशपाल शर्मा करीम मोहम्मद कि भूमिका निभा रहे है !करीम मोहम्मद एक देशभक्त जो अपने बच्चों को देश से प्यार करना सीखता है ! करीम मोहम्मद आतकवाद के खिलाफ सवाल उठाता है !
आगे यशपाल शर्मा ने बातचीत मे कश्मीर कि समस्या और राम मंदिर को लेकर भी अपने विचार व्यक्तत किये! यशपाल शर्मा ने कहा कि, राम मंदिर और कश्मीर कि समस्या आज से दश साल बाद भी नहीं सुलझेगी ! यह सदैव चुनावी मुद्दे मे बने रहेंगे ! इस बारे मे बताते हुए यशपाल शर्मा जी ने यह भी कहा कि यह सब राजनितिक पार्टियों के चुनावी मुद्दे होते है ! इस मौके पर यशपाल शर्मा ने आज के माहौल कि सकरात्मक बात बताए हुए कहा कि आजकल लोग किसी भी विषय को दबाकर नहीं रखते बल्कि उस पर इतनी चर्चा करते है कि उसका    कुछ ना  कुछ  निष्कर्ष निकल  ही जाए! यह अच्छी बात है कि गलत कि जड़ों तक पहुंचने कोसिस कि जा रही है ! फ़िल्म मे उन्होंने भेड़ – बकरिया चलाने वाले कश्मीरी बकरवाल समुदाय के व्यक्ति कि भूमिका निभाई है ! फ़िल्म करीम मोहम्मद एक पिता – पुत्र कि कहानी है, जिसकी पृष्ठ्भूमि  मे कश्मीर और आतकवाद को रखा गया है !   *फ़िल्म का निर्देशन  पवन कुमार शर्मा जी ने किया है  और फ़िल्म की स्टारकास्ट मे  हर्षित राजावत, अलका अमीन, राजेश जैस, रवि जांघू ,और  सुनील  जोगी भी है.

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.