चंडीगढ़
12 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
7वें थांग-ता फेडरेशन कप 2018 के चौथे और अंतिम दिन आज यहां स्केटिंग रिंक, सेक्टर -10 में हुए फाइनल मुकाबलों में मणिपुर ने ओवरआल चैम्पियनशिप जीत ली। जबकि जम्मू-कश्मीर को प्रथम रनर-अप और हरियाणा को द्वित्तीय रनर-अप का पुरस्कार दिया गया।
मणिपुर ने कुल 69 स्वर्ण, 22 रजत और 7 कांस्य पदक जीत कर सर्वोच्च पोजीशन हासिल की, तो जम्मू-कश्मीर की टीम ने कुल 23 स्वर्ण, 35 रजत और 14 कांस्य पदक जीते, जबकि तीसरे स्थान पर रही हरियाणा की टीम ने कुल 3 स्वर्ण, 11 रजत और 14 कांस्य पदक जीते।
महाराष्ट्र की शलमली दयानेश्वरी गुरव को सर्वश्रेष्ठ फाइटर लडक़ी, दिल्ली के मोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ फाइटर लडक़ा तथा हिमाचल प्रदेश के भुवनेश सिंह कटोच को सर्वश्रेष्ठ रैफरी का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि दीपिंदर सिंह ढिल्लों, महामंत्री, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति एवं हल्का प्रभारी डेरा बस्सी ने विजेता टीमों को पदक प्रदान किये। समापन कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे- ओमवती पराशर, अध्यक्ष, भारतीय मानव महिला कल्याण समिति, पंजाब एवं उपाध्यक्ष, कांग्रेस समिति, चंडीगढ़, जिया उर्रहमान एवं अशरफ अली, निदेशक, क्रिएटिव जोन इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वैलनेस।
कार्यक्रम में मौजूद अन्य महानुभावों में प्रमुख थे- अजय चोपड़ा, निदेशक, ओटी कैब्स, जीरकपुर, चांदवीर, ओटी कैब्स, रोहतक, सोमवीर, मनप्रीत, कल्पना, गुलजार, अमित, राजेश, सुखवंत एवं विजय।
ईवेंट का रंगारंग समापन हुआ, जिसमें इस अनूठी मार्शल आर्ट से जुड़ी अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां हुईं। खेलोंं में देश के 25 राज्यों के 550 से अधिक थांग-ता खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
थांग-ता फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओटी कैब्स, विमल राज ऑटो प्राइवेट लिमिटेड और एसटीसी न्यूज़ के सहयोग से इस चार-दिवसीय ईवेंट का आयोजन स्केटिंग रिंक, सेक्टर 10 में किया गया था, जिसका संचालन चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग द्वारा किया जाता है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.