देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान : बजरंग दल

0
1098

चंडीगढ़

17 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

विहिप बजरंग दल चंडीगढ़ ने मुहिम चला कर सेक्टर 19/27 की विभाजित सड़क पर रिहायशी मकानों की पिछली दीवारों पर लगे हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप निकाले, जिसमें की सेक्टर 27 डी के मकान नंबर 3261 से 3264 और सेक्टर 19 सी के मकान नंबर 2452 से 2463 तक के मकानों के पीछे लगे  देवी-देवताओं वाली स्वरूप  को निकाला गया और उनको घग्गर में जल प्रवाह किया गया। इन घरों में रहने वाले लोगों से बात करने पर पता चला कि उन्होंने यह इसलिए लगवाए हैं क्योंकि यहाँ पर लोग पेशाब करते हैं ।सेक्टर 19 की मार्किट वालों ने बताया की भगवान की प्रतिमाएं लगने के बाबजूद भी लोग यहां पर पेशाब करते हैं । जिस कारण  चंडीगढ़ बजरंग दल और शिव सेना( बाल ठाकरे) ने यह सामूहिक मुहिम चलाई और  भविष्य में भी अगर  चंडीगढ़ में किसी भी स्थान पर ऐसा कुछ मिलता है, तो ऐसा ही अभियान चलाया जाएगा और आम जन से भी यह आग्रह है कि ऐसे स्थानों पर धार्मिक प्रतिमाएं लगाकर अपने इष्ट का अपमान ना करें। इस मुहिम में मुख्य रूप से सुरेश राणा, परमजीत, नरेंद्र बंसल, दविंदर सिद्धू, अरविंद मोर्ये, अनुज कुमार सहगल, अंकुश गुप्ता, अनिल पहुजा, विजय, विकास, सुशील पांडे, दीपक शर्मा, विष्णु, गोबिंद, हरीश, अंकित, दीपक,विकास गुगनानी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.